विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति, अब तक 39 हजार 58 विद्यार्थियों को काॅलेज आवंटित
देश की आईआईटी, एनआईटी व ट्रिपल आईटी समेत कुल 100 काॅलेजों की लगभग 37 हजार 952 सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग चल रही है। अब तक लगभग 39 हजार 58 विद्यार्थियों को काॅलेज आवंटन भी किए जा चुके हैं। जिसमें आईआईटी में कुल 12 हजार 71 विद्यार्थियों को सीट भी आवंटित की जा चुकी है। इन आवंटित सीटों में 10 हजार 219 छात्र एवं 1852 छात्राएं शामिल है। शुक्रवार को तृतीय राउण्ड काउंसलिंग का परिणाम घोषित होना था, लेकिन उससे पहले ही मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। आईआईटी कानपुर की ओर से जारी सूचना के अनुसार जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन, दस्तावेज सत्यापन व रिपोर्टिंग केन्द्रों पर रिपोर्ट कर के सीट स्वीकृति प्रक्रिया तक तब स्थगित है, जब तक दो जुलाई को मद्रास के माननीय उच्च न्यायालय की ओर से पारित आदेशों से संबंधित रिट अपील में उचित आदेश प्राप्त नहीं होते।