छात्राओं को 1221 अतिरिक्त सीटों पर मिलेगा प्रवेश
देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में प्रवेश के लिए कराई जा रही ज्वाइंट सीट एलोकेशन काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग प्रारम्भ हो चूका है। जोसा द्वारा इस वर्ष की काउंसलिंग की सीट मेट्रिक्स भी जारी कर दी गयी है।
जारी की गयी सीट मेट्रिक्स के अनुसार इस वर्ष 23 आईआईटी की कुल 12362 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा यानि की 1083 सीटे बढ़ायी गयी है। इसी प्रकार 31 एनआईटी की 2470 सीटे बढ़ाते हुए कुल 20437 सीटे पर प्रवेश दिया जायेगा। 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई में इस वर्ष 4617 एवं 5769 सीटे हो चुकी है। गौरतलब है कि इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा कुल 107 कॉलेजों की 43185 सीटों पर प्रवेश मिलेगा जो की गत वर्ष के मुकाबले 5233 सीटे अधिक है। छात्राओं के लिए अतिरिक्त सुपरनुमेररी सीटे 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने से इस वर्ष आईआईटी में 1221 अतिरिक्त सीटों पर छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। जबकि गत वर्ष यह अतिरिक्त सीटे 800 थी। इसी प्रकार एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में क्रमशः 705, 96, 37 अतिरिक्त सीटों पर छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। अथार्थ गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कुल 586 अधिक अतिरिक्त सीटों पर छात्राओं को प्रवेश दिया मिलेगा।
इस वर्ष प्रथम बार लागु हुए जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आईआईटी,की छात्राओं की अतिरिक्त सीटे मिलकर 638,एनआईटी,की 1384,ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की क्रमशः 305, 333 सीटे आवंटित की जाएँगी। इस तरह जनरल ईडब्ल्यूएस श्रेणी में कुल 2660 सीटों का आवंटन किया जायेगा।
आईआईटी द्वारा सीटें बढ़ाए जाने पर पीछे की रैंक वाले विद्यार्थियों को आईआईटी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। साथ ही गर्ल्स की अतिरिक्त सुपरनुमेररी सीटे बढ़ाए जाने पर भी पीछे की रैंक वाली छात्राओं को आईआईटी में अच्छी ब्रांच मिलने की संभावना बन सकती है। इस वर्ष विद्यार्थी कुल 107 कॉलेजों के लगभग 600 से अधिक प्रोग्राम के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग के दौरान अपनी कॉलेजों की च्वाइस भर सकता है। कॉलेज च्वाइस भरने की अंतिम तिथि 25 जून सांय पांच बजे तक रखी गई है। विधार्थी लॉक करने के उपरान्त उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा।