सीएसएबी काउंसलिंग 25 जुलाई से 5 अगस्त तक
देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 107 कॉलेजों की जोसा द्वारा ज्वाइंट सीट काउंसलिंग कराई गई, विद्यार्थी जिन्हें अंतिम राउण्ड में एनआईटी सिस्टम में सीट का आवंटन हुआ, उन्हें 23 जुलाई, मंगलवार को शाम 5 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों एवं शेष कॉलेज फीस के साथ फाइनल एडमिशन के लिए रिपोर्ट करना होगा, साथ ही आईआईटी आवंटित विद्यार्थियों को कल शाम 5 बजे तक आवंटित आईआईटी में रिपोर्ट करना होगा।
जोसा काउंसलिंग के उपरान्त एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य करवाई जाएगी। इस काउंसलिंग के लिए एनआईटी, ट्रिपलआईटी की खाली रही सीटों की मेट्रिक्स कल शाम यानी 24 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। इस काउंसलिंग के लिए वे सभी विद्यार्थी पात्र होंगे, जिन्हें जोसा काउंसलिंग के दौरान किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है। साथ ही वे विज्ञार्थी भी जो जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं है एवं रिपोर्टिंग के दौरान एफिडेविट जमा करवाया है तो इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी भी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट को 19 से 23 जुलाई के मध्य रिपोर्टिंग सेंअर पर जाकर निरस्त कर विड्राअल करवा लिया है सीएसएबी काउंसलिंग के लिए पात्र होंगे। विद्यार्थियों को 25 से 28 जुलाई के मध्य रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग करना होगा।
स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग के दौरान विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि जारी होने वाली संभावित सीट मैट्रिक्स में जारी की गई सीटों के अलावा भी विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार उपलब्ध सीटों को अवश्य भरें, ऐसे विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग लेते हैं तो उन्हें अपने अपनी मिली हुई सीट से बेहतर विकल्प ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी।