एनआईटी-ट्रिपलआईटी की शेष सीटों के लिए होगी सीएसएबी काउंसलिंग

आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन जारी

देश के श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों सहित 107 कॉलेजों की 43277 सीटों के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। इस ज्वाइंट काउंसलिंग के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन मंगलवार शाम 5 बजे जारी कर दिया गया। इस चौथे राउण्ड तक कुल 44890 विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन हुआ, जिसमें 38429 छात्र एवं 6461 छात्राएं शामिल हैं, जिन विद्यार्थियों को प्रथम बार चौथे राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ है उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ 11 जुलाई तक रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है।

ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पूर्व में कॉलेज सीट का आवंटन हो चुका है और उन्होंने फ्लॉट एवं स्लाइड के विकल्प को चुना है, उन्हें कहीं रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही इन्हें अगले आवंटन का इंतजार करना होगा। चौथे राउण्ड के सीट आवंटन में सामान्य वर्ग के लिए आईआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 11135 रही, जो कि आईआईटी जम्मू की मेटेरियल साइंस ब्रांच की रही। वहीं फीमेल पूल द्वारा 19605 रैंक वाली छात्रा को आइएसएम धनबाद की माइनिंग मशीनरी ब्रांच का आवंटन हुआ। एनआईटी की क्लोजिंग रैंक जेडर न्यूट्रल पूल से 1082601 रही। इस विद्यार्थी को एनआईटी मिजोरम की इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन ब्रांच होम स्टेट कोटा से मिली। वहीं ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 37943 रही। साथ ही जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक 405154 रही।

एनआईटी ट्रिपलआईटी की खाली सीटों के लिए होगी सीएसईबी काउंसलिंग

जोसा काउंसलिंग के सातों राउण्ड समाप्त होने के उपरान्त एनआईटी-ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए सीएसईबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग अलग से करवाई जाएगी, जिसका लाभ उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा, जिनकी रैंक काफी पीछे होने के कारण उन्हें जोसा काउंसलिंग में अभी तक किसी कॉलेज सीट का आवंटन नहीं हुआ है। सीएसएबी काउंसलिंग की समस्त जानकारी समयानुसार सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *