14 से 17 जनवरी तक ही देखे जा सकेंगे रिकाॅर्डेड रेस्पोंस
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो कि इस वर्ष प्रथम बार पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड 8 से 12 जनवरी के मध्य दो शिफ्टों में संपन्न हुई, जिसमें कुल 9 लाख 41 हजार 117 विद्यार्थी शामिल हुए। एनटीए द्वारा पहली बार जेईई-मेन एग्जाम पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकाॅर्डेड रेस्पोंस सोमवार को जारी कर दिए। विद्यार्थी जेईई-मेन वेबसाइट पर दिए हुए विकल्प पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, पासवर्ड अथवा जन्मदिनांक भरकर अपना प्रश्न पत्र एवं रिकाॅर्डेड रेस्पोंस डाउनलोड कर सकते हैं। दिए गए प्रश्नपत्र एवं रिकाॅर्डेड रेस्पोंस में विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रश्न के उत्तर तथा उत्तरों का स्टेटस को भी जारी किया गया है, अर्थात यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थी ने उस संबंधित प्रश्न का क्या उत्तर दिया है या नहीं दिया है, या मार्क आॅफ रिव्यू में रखा है या माॅर्क आॅफ रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है। डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र पर विद्यार्थी का नाम, एप्लीकेशन नंबर एवं रोल नंबर अंकित है, साथ ही विद्यार्थी के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न उसकी क्वेश्चन आईडी एवं उसके आंसर को भी आॅप्शन आईडी के साथ दर्शाया गया है। एनटीए ने इस संबंध में पब्लिक नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार विद्यार्थी 17 जनवरी शाम 5 बजे तक ही अपने प्रश्नपत्र एवं रिकाॅर्डेड रेस्पोंस को देख सकते हैं। साथ ही विद्यार्थियों को अपने प्रश्नपत्र एवं रिकाॅर्डेड रेस्पोंस को डाउनलोड कर सेव करने की भी सलाह दी गई है ताकि भविष्य में विद्यार्थी आवश्यकतानुसार इसका अध्ययन कर सके।
एनटीए द्वारा विद्यार्थियों के हित में पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के जेईई-मेन प्रश्न पत्र एवं रिकाॅर्डेड रेस्पोंस तो जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं की गई है। वेबसाइट पर दिए गए इनर्फोमेशन बुलेटिन के अनुसार विद्यार्थी अपने रिकाॅर्डेड रेस्पोंस से संतुष्ट न होने पर आॅनलाइन आवेदन कर सकता है, जिसका शुल्क प्रत्येक रिकाॅर्डेड उत्तर के लिए एक हजार रूपए रखा गया है, इसी प्रकार विद्यार्थी जेईई-मेन द्वारा जारी आंसर की में आपत्ति होने पर भी प्रत्येक उत्तर के लिए एक हजार रूपए का शुल्क भुगतान कर चैलेंज कर सकता है। विद्यार्थी शुल्क का भुगतान डेबिट व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकता है। यह शुल्क वापस नहीं लौटाया जाएगा, हालांकि आपत्ति दर्ज करवाने के लिए विकल्प अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है, इसके जल्द उपलब्ध करवाए जाने की संभावना है। अतः विद्यार्थी जेईई-मेन वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।