आईआईटी-एनआईटी काउंसलिंग के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन आज
देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई सहित 107 कॉलेजों की ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन मंगलवार को जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को चौथे राउण्ड में प्रथम बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 11 जुलाई गुरूवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है, अन्यथा वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।
विद्यार्थी, जोसा काउंसलिंग के किसी भी राउण्ड में आईआईटी की सीट आवंटित होने पर छठे राउण्ड तक ही सीट विड्राअल करवा सकते हैं अर्थात आईआईटी की सीट छोड़ी जा सकती है। वे विद्यार्थी जो अगले वर्ष भी जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और इस वर्ष भी उसे आईआईटी की सीट का आवंटन हुआ है तो वे छठे राउण्ड तक ही सीट विड्राअल करवाकर अगले वर्ष एडवांस्ड की परीक्षा दे पाएंगे, बशर्तें वे जेईई-एडवांस्ड की अन्य पात्रताओं को पूरा करते हों।
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट होकर फ्रीज करवा लिया है, उन्हें आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर कॉलेजों में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग की तिथि, आवश्यक दस्तावेज, शेष कॉलेज फीस की जानकारी लेनी होगी। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने काउंसलिंग के दौरान फ्लॉट एवं स्लाइड के विकल्प को चुना है, उन्हें सातवें राउण्ड में अंतिम आवंटन का इंतजार करना होगा और अंतिम आवंटित कॉलेज के अनुरूप ही कॉलेज में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग करनी होगी।
2 Attachments