द्वितीय सीट आवंटन 3 जुलाई को
देश की आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 107 कॉलेजों की कुल 43277 सीटों के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। जिसमें आईआईटी की 12463, एनआईटी 20468, ट्रिपलआईटी की 4617 एवं जीएफटीआई 5769 शामिल हैं। जिसके प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात लाखों की संख्या में विद्यार्थी रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। काउंसलिंग का प्रथम राउण्ड सीट आवंटन 27 जून को घोषित किया गया था। विद्यार्थी जिन्हें इस राउण्ड में किसी भी सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही देश के 63 रिपोर्टिंग सेंटर पर 2 जुलाई सांय 5 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है, अन्यथा वे काउंसलिंग के आगे के राउण्ड से बाहर हो जाएंगे।
जोसा काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड की रिपोर्टिंग के बाद खाली एवं भरी सीटों की समस्त जानकारी जोसा वेबसाइट पर 3 जुलाई को सुबह 10 बजे जारी कर दी जाएगी, साथ ही इसी दिन शाम 5 बजे द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन घोषित कर दिया जाएगा। द्वितीय राउण्ड के लिए विद्यार्थियों को 5 जुलाई शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन किसी भी कॉलेज का आवंटन हुआ है वे रिपोर्टिंग सेंटर पर फ्लॉट, स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे की काउंसलिंग राउण्ड में जा सकते हैं। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो अपने कॉलेज आवंटन से संतुष्ट हैं वे फ्रीज के विकल्प को चुन सकते हैं। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम सीट आवंटन में किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें किसी रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है।