– 7, 8, 9, 10 एवं 12 अप्रैल को होगी परीक्षा, 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल
देश की सबसे बड़ी जेईई-मेन अप्रेल इस वर्ष 7, 8, 9, 10 एवं 12 अप्रैल को दो शिफ्टों में सुबह 9.30 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 तक देश के 273 शहरों में एवं विदेश के 09 शहरों में संपन्न होगी। जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 7 अप्रैल को बीआर्क एवं 8, 9, 10 व 12 अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए करीब 3 लाख से ज्यादा ऐसे नए विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिन्होने जनवरी माह में जेईई मेन परीक्षा नहीं दी थी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में वे विद्यार्थी भी पंजीकृत हुए हैं जो जनवरी जेईई मेन परीक्षा देने के उपरांत अपना एनटीए स्कोर बेहतर बनाना चाहते हैं। ऐसे में एक अनुमान के अनुसार 10 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों की जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। अप्रैल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बुधवार को जारी किए जाएंगे। जिसमें विद्यार्थी को अपनी परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की जानकारी भी मिल पाएगी। विद्यार्थियों को अपना प्रवेश पत्र जेईई मेन वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर एवं आॅनलाइन फाॅर्म फिलिंग के दौरान बनाए गए पासवर्ड अथवा जन्मतिथि भरकर डाउनलोड करना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा के संबंधित समस्त निर्देशों की जानकारी प्रवेश पत्र में दी जाएगी।
अप्रैल परीक्षा के लिए किए गए आवेदन में विद्यार्थियों का एप्लीकेशन नंबर एवं जेईई मेन जनवरी के एप्लीकेशन नंबर दोनों एक समान थे। ऐसे में संभावना है कि प्रवेश पत्र में जारी किए गए रोल नंबर भी एक समान हो सकते हैं। यदि विद्यार्थी जनवरी व अप्रैल दोनों जेईई मेन परीक्षाएं देता है तो विद्यार्थी का अधिकतम एनटीए स्कोर के आधार पर आॅल इंडिया रैंक एवं जेईई एडवांस देने की पात्रता जारी की जाएगी। अतः विद्यार्थी पनी अब तक की श्रेष्ठ तैयारी के साथ अप्रैल की परीक्षा दें।