जेईई-मेन-एडवांस की ज्वाइंट काउंसलिंग
देश के कुल 100 कॉलेजों की 37952 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 23 आईआईटी की 11279 सीटों, 31 एनआईटी की 16800 सीटों, 23 ट्रिपलआईटी की 4023 सीटें एवं 23 जीएफटीआई की 4683 सीटों शामिल हैं। विद्यार्थी 25 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज भर सकते हैं। ज्वाइंस सीट काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट अलोकेशन आज जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्होंने 18 जून शाम 5 बजे तक कॉलेजों की च्वाइसेज को भर दिया है, उनके डेटा का उपयोग कर यह आवंटन किया जाएगा। 27 जून को प्रथम राउण्ड सीट आवंटन जारी होगा। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग सात राउण्ड में संपन्न होगी। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 100 कॉलेजों के 643 प्रोग्राम्स की च्वाइस को भरने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। प्रथम सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जून से 2 जुलाई के मध्य रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग सेंटर की सूची जोसा वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।
विद्यार्थी 25 जून तक जोसा वेबसाइट पर लॉग-इन कर कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज भरकर लॉक कर सकते हैं। मॉक सीट आवंटन द्वारा विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार आवंटित कॉलेज को देखकर अनुमान लगा सकते हैं, साथ ही अपने द्वारा भरी गई कॉलेजों की प्राथमिकता के क्रम को भी परिवर्तित कर सही कर सकते हैं ताकि उन्हें अपनी रैंक के अनुसार सर्वोत्तम विकल्प मिल सके। विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग का अवसर एक ही बार दिया गया है। अतः विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरे, क्योंकि लॉक करने के उपरान्त बदलाव संभव नहीं होंगे।