जेईई-मेन-2021, परीक्षा के दिन घटाए, अब 16 से 18 मार्च तक होगी परीक्षा

छह शिफ्टों में बीई-बीटेक परीक्षा, बीआर्क की परीक्षा नहीं होगी -प्रवेश पत्र जारी

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन-2021 का दूसरा व मार्च सेशन 16 से 18 मार्च के मध्य आयोजित किया जाएगा। पूर्व में जारी जानकारी के अनुसार पहले यह परीक्षा 15 से 18 मार्च के मध्य प्रस्तावित थी, परन्तु बीआर्क की परीक्षा केवल फरवरी व मई माह में करवाने का निर्णय लेने के बाद अब मार्च में बीई-बीटेक के लिए ही परीक्षा होगी। यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के मध्य 6 शिफ्टों में देश-विदेश के 331 परीक्षा केन्द्रों पर करवाई जाएगी।

प्रवेश पत्र जारी

मार्च माह में होने वाली मार्च सेशन की परीक्षा के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए। विद्यार्थी जेईई-मेन वेबसाइट पर अपना एप्लीकेशन नम्बर एवं जन्म दिनांक द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। देश के 321 शहरों के साथ-साथ विदेश के 10 परीक्षा शहर बहरीन, कोलंबो, ढाका, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजहां, सिंगापुर एवं कुवैत में भी यह परीक्षा करवाई जाएगी। कोटा में परीक्षा के लिए चार केन्द्र बनाए गए हैं, इसमें शिवज्योति स्कूल रानपुर एवं शिवज्योति स्कूल इन्द्रविहार, झालावाड़ रोड स्थित ओम कोठारी इंस्टीट्यूट तथा इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित परीक्षा डेस्क शामिल है।

55 हजार से अधिक नए रजिस्ट्रेशन

मार्च सेशन की परीक्षा के लिए 55 हजार से अधिक ऐसे नए विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिन्होंने पूर्व में फरवरी माह की परीक्षा नहीं दी, साथ ही करीब दो लाख से अधिक विद्यार्थी ऐसे भी हैं, जिन्होंने फरवरी में आवेदन करने के बाद भी फरवरी सेशन के लिए आवेदन नहीं कर मार्च अप्रेल एवं मई परीक्षा के लिए आवेदन किया था। बड़ी संख्या में वे विद्यार्थी भी मार्च परीक्षा में बैठने वाले हैं, जिन्होंने चारों परीक्षाओं के लिए एक साथ आवेदन किया था। इस प्रकार फरवरी के उपरान्त मार्च परीक्षा में भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के बैठने की संभावना है।

विद्यार्थियों के लिए सुझाव

विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है और परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे। विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे। विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नम्बर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा। साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र एवं सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *